कोरबा : जप्ती कैम्पर क्रमांक CG 12 BH 8536 एवं दो ड्रमो मे भरा 400 लीटर डीजल किमती 40000 रूपये,मामला का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि SECL क्षेत्र में डीजल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), थाना प्रभारीयो को कड़े निर्देश जारी किये थे , थाना प्रभारी दीपका के द्वारा गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरो के संबंध में SECL से प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 06 आरोपी को पकडा।
आरोपीगणो के विरूद्ध प्रार्थी धनाराम सूर्यवंशी के रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर कार्यवाही किया गया है। थाना दीपका पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
ज्ञात हो कि इस साल आज दिनांक तक कोरबा पुलिस के द्वारा 13 प्रकरण में कुल 4260 लीटर डिज़ल क़ीमती 707004 रुपए जप्त किया गया है