कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- श्रीमती उषा अग्रवाल पर सीएसईबी पुलिस में नरेश ट्रेडिंग कंपनी के साझेदारों पर अपराध दर्ज किया है। बता दें टीपी नगर में संचालित नरेश ट्रेडिंग कंपनी के साझेदारों द्वारा साजिशपूर्वक छल करते हुए अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इस मामले में श्रीमती उषा अग्रवाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर ने फर्म के 4 साझेदारों के विरूद्ध आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि वर्ष 2011 में बनाई गई फर्म के प्रमुख व्यक्ति प्रार्थिया के पति की मृत्यु वर्ष 2022 में होने पर आरोपियों के द्वारा गोपनीय तरीके से यह छल किया गया।
सीएसईबी चौकी प्रभारी एसके धारी ने बताया कि फर्म में मृतक की 24 प्रतिशत भागीदारी थी जिसके हिसाब से जो लाभ दिया जाना था वह नहीं मिला है। इसके अलावा उषा अग्रवाल के पति को पैतृक संपत्ति से भी वंचित कर दिया गया। उषा अग्रवाल की रिपोर्ट पर धारा 120बी, 34, 406, 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।