कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)korba murder breaking कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर मे स्थित ब्लु डायमंड होटल के सामने सराफा व्यवसाई की हत्या कर सोने चांदी से बेग और सराफा व्यवसाई की कार को लुटेरे ले भागे कोरबा SP सिद्दार्थ तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कार बारीकी से जाँच कार रही है.
korba murder breaking

सराफा व्यवसाई की का समय लगभग रात्रि 9 : 30 का बताया जा रहा है जिस जगह सराफा व्यवसाई की हत्या हुई है वाहन देर रात तक चहल पहल रहती है ऐसे मे हत्या और लूट की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कार दिया है लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद है की पुलिस की पेट्रोलिंग सहित चहल पहल वाले इलाके मे बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, पॉस इलाका होने की वजह से वाहन जगह जगह CCTV का लगे होने के बावजूद लुटेरे इस कदर हौसले के साथ घटना को अंजाम दे गए यह व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है.
90 के दशक मे जीजा की हुई थी हत्या korba murder breaking

बतादे की पुराने कोरबा मे संचालित सिल्वर सेंटर के संचालक और मृतक के जीजा की हत्या कर बेग मे रखे सोने चांदी को लेकर फरार हो गए थे सिल्वर सेंटर से उनके मकान की दुरी मात्र 100 मीटर थी सिल्वर सेंटर के संचालक दुकान बंदकर अपने घर की और जा रहे थे की रास्ते मे लुटेरे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और बेग लेकर फरार हो गए थे
korba murder breaking

हत्या का वक्त उस समय भी कामोंबेश यही था उसके बाद जीजा का काम सँभालने मृतक गोपाल सोनी कोरबा आये थे चुंकि हत्या के वक्त बच्चे नाबालिग थे इस लिए गोपाल राय कोरबा आकर सिल्वर सेंटर को सँभालने लगे धीरे धीरे बच्चे बालिग़ हुए तब मृतक गोपाल राय अपनी अलग दुकान अमृता जवेलर्स का संचालन करने लगे आज इस घटना ने 90 के दशक मे हुई हत्या की याद ताज़ा कर दी है.