कोरबा/(ब्लैकआउट न्यूज़) KORBA MURDER BREAKINGकोरबा के सीतामणी मे 2 वर्ष पूर्व पुरानी रंजिश के चलते 1 दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने कृष्णा यादव नमक युवक के घर मे घुस कर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दीया था जिससे कृष्णा यादव की मौत हो गयी थी वही उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था बिच बचाव करते परिजनों को भी चोटे आयी थी जिसकी सुनवाई न्यायलय मे चल रही थी आज न्यायलय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.वही दो नाबालिगो को रिहा कर दीया गया है.
KORBA MURDER BREAKING
बता दें कि यह पूरी घटना 25 अगस्त 2022 की आधी रात छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने नशे की हालत में कृष्ण यादव के घर में घुसकर कृष्ण यादव व उसके परिवार पर तलवार, चाकू, लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में कृष्ण यादव की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल था.
KORBA MURDER BREAKING
घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के सीतामणि कुंजनगर बस्ती की है. यहां के निवासी कृष्णा यादव पर पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसपर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया ,बीच बचाव में परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं थी. हत्या के आरोप में 12 लोगो को गिरफ्तार किया था।