कोरबाKorba Municipal Corporation Election नगरीय निकाय चुनाव मे कोरबा नगर निगम के महापौर प्रत्यशीयों के चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस मे मेराथन बैठक चल रही है इस बिच खबर आ रही है की कोरबा मे भाजपा ने पूर्व पार्षद संजू देवी राजपूत पर दांव लगाने का मन बना लिया है वही कांग्रेस ने उषा तिवारी को अपना प्रत्याशी बना सकती है अगर ऐसा होता है तो मुकाबला काफ़ी दिलचस्प होगा.
Korba Municipal Corporation Election

संजू देवी राजपूत पूर्व मे निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी थी और बाद मे भाजपा प्रवेश कर अपनी राजनितिक जमीन तैयार कर महापौर की दावेदार बनी. भाजपा ने काफ़ी मंथन के बाद संजू देवी राजपूतबको कोरबा नगर निगम केबलिये उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
उषा तिवारी का राजनितिक सफर
महापौर के लिए कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार उषा तिवारी लम्बे समय से कांग्रेस की राजनीती मे सक्रिय रही है जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पड़ पर रहकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने मे अहम् भूमिका रही है कभी कांग्रेस नाराज होकर महापौर की निर्दलीय चुनाव लड़कर 25 हजार से ज्यादा मत हासिल किया था वर्तमान मे कांग्रेस उषा तिवारी पर दांव लग सकती है ऐसे मे चुनाव काफ़ी दिलचस्प होगा दोनों ही प्रत्याशी पूर्वांचल से आते है अब देखना यह होगा की पूर्वांचल का मत किस ओर जाता है कोरबा नगर निगम क्षेत्र मे पूर्वांचल के अच्छे खासेबमात है जो निर्णायक हो सकते है.