कोरबा/ब्लैक आउट न्यूज-Korba Minority Front भाजपा नेता सैदर खान को रामपुर विधानसभा के जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। वहीं शाहनवाज खान को कोरबा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकिल अहमद, कोरबा जिला प्रभारी संदीप सिंघाई एवं जिलाध्यक्ष ताज़ सिद्दीकी ने नियुक्ति पत्र सौंपा है।
Korba Minority Front
रामपुर विधानसभा प्रभारी बनने पर सैदर खान ने आभार व्यक्त की और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शकिल अहमद एवं कोरबा जिला प्रभारी संदीप सिंघाई आदि ने पार्टी के दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन की उम्मीद जतायी है।
संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़