कोरबा. पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव दिन शुक्रवार को सम्पन्न होगा गया है। पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना गिनती सम्पन्न तीनों चक्र में मिले वोट की संख्या देखें।
यह भी पढ़ें –KORBA BREAKING : क्रेन का टायर फटने से एसईसीएल कर्मी की मौत, दो घायल…
पत्रकार हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के संचालक मंडल का चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया हैं। चुनाव में अनारक्षित वर्ग से 6 सदस्य विजयी घोषित हुए हैं। वही ओबीसी पुरुष वर्ग के दो सदस्यों के लिए तीन पत्रकारों ने भाग्य आजमाया था ।
जिसमें दो सदस्य विजयी हुए हैं। बता दें कि आज प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकार गृह निर्माण के संचालक मण्डल सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ। बोर्ड सदस्यों के चुनाव में ओबीसी वर्ग से तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें राजेंद्र जायसवाल,कैलाश यादव और रघुनंदन सोनी ने भाग्य आजमाया था। जिसमें राजेंद्र और रघुनन्दन सोनी ने जीत हासिल की हैं।अनारक्षित वर्ग से राकेश श्रीवास्तव को 95 , सुखसागर मन्नेवार को 80, रंजन प्रसाद को 69 , मनोज ठाकुर को 64, नरेंद्र रात्रे को 56 व रामेश्वर ठाकुर को 54 वोट पाकर विजयी बनें हैं।
आरक्षित वर्ग (पुरुष) 6 पद
01. राकेश श्रीवास्तव-95
02. सुखसागर मंनेवार -80
03. रंजन प्रसाद – 69
04. मनोज ठाकुर – 63
05. नरेंद्र रात्रे – 56
06. रामेश्वर सिंह ठाकुर – 54
पिछड़ा वर्ग में
01. राजेंद्र जयसवाल – 84
02. रघुनंद सोनी