कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ ) Korba jailbreak case जिला जेल से 2 अगस्त को फरार हुए चार आरोपियों में से तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। इससे पहले मंगलवार को दो आरोपी राजा कंवर और सरना सिंकू को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था.
तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार पिता प्रताप सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला को आज कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Korba jailbreak case

बताया जा रहा है कि वह गिरफ्त में आने से बचने के लिए कोरबा से बाहर निकलने की तैयारी में था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर और तकनीकी तौर पर की जा रही पतासाजी से मिले सुराग के जरिए उसे शहर छोड़कर भागने से पहले ही दबोच लिया गया.
Korba jailbreak case

वहीं चौथे आरोपी चंद्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि वह भी देर-सवेर पकड़ लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा.