कोरबा KORBA Fire broke out after two vehicles collided अंबिकापुर मार्ग में मड़ई के समीप आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जहां एक बलेनो कार को टक्कर मारते हुए ट्रेलर कार के ऊपर ही पलट गई जिससे कार में आग लग गई और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गईं लिए
KORBA Fire broke out after two vehicles collided

जानकारी अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को निकालने का मौका नहीं मिला और कार में सवार 2 से 3 लोग जिंदा जल जलने की खबर सामने आई है पुष्ट तौर पर कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है कि कार में कौन लोग सवार थे, कहां के रहने वाले थे, कहां जा रहे थे, कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर बांगो पुलिस एवं 112 की टीम पहुंच गई है.
आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है, कर के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत अंबिकापुर मार्ग पर लमना के पास यह हादसा हुआ है।
KORBA Fire broke out after two vehicles collided

मौके पर पुलिस और डायल 112 की टीम मौजूद है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। ओवरटेक करने के फेर में दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। किसी एक वाहन की टैंक फटने की वजह से दोनों वाहन में आग लगी है।

आग पर काबू पाने दमकल वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन वाहन के आने से पहले ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी। स्थानीय कुछ लोगों ने आसपास से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने के बाद ही वास्तविक मृतकों की संख्या पता चल सकेगी