कोरबा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर तरह के अवैध परिवहन को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग ने निगरानी दल बनाया है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर चेकपोस्ट की जांच की जा रही है। कई निगरानी दल लगातार ड्यूटी पर बने हुए हैं तो वहीं कई दल अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर चैक के पास बनाए गए चेकपोस्ट पर तैनात निगरानी दल के सदस्य रात होते ही गहरी नींद में सो जाते हैं। उनकी इस लापरवाही के कारण अवैध परिवहन संचालित होता है। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है और चेकपोस्ट पर इस तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है।