KORBA driver burnt alive in car एक कार एक्सीडेंट में ड्राइवर सहित 2 के जिंदा जल जाने की खबर

- Advertisement -

कोरबा/पसान (ब्लैक आउट न्यूज़)KORBA driver burnt alive in car कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग में मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार में आग लग गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है वहीं कार पूरी तरह जल जाने के कारण उसका नंबर भी मिट चुका है।

KORBA driver burnt alive in car 

KORBA driver burnt alive in car 
KORBA driver burnt alive in car

प्रारंभिक सूचनाओं व दिशा के मुताबिक यह कार कोरबा की ओर आ रही थी कि कारीमाटी से गुजरने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क से उतरने के बाद पेड़ से टकराकर आग लग गई और इसमें सवार लोग नहीं निकल पाए। कार ही उनकी चिता बन गई। कार चालक के अलावा मुझे किसी पर एक अन्य शख्स के होने की जानकारी मिल रही है.

- Advertisement -

KORBA driver burnt alive in car

KORBA driver burnt alive in car 
KORBA driver burnt alive in car

कुल मिलाकर अभी तक जो बातें सामने आई है उसमें इस कार चालक सहित दो लोगों की मौत की बात हो रही है। पुष्ट तौर पर अभी कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है कि ऑल्टो कार में चालक के अलावा कितने लोग सवार थे। घटना की सूचना उपरांत फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। मौके पर पसान थाना की पुलिस मौजूद है। बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी यहां एकत्र हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह कार किसकी है, कार में कौन-कौन लोग सवार थे और कहां से आकर कहाँ जा रहे थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -