बिलासपुर/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ Korba doctor arrested हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी डॉ चन्द्रप्रकाश प्रधान को बिलासपुर जिला के थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा 13 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी चन्द्र प्रकाश प्रधान व अन्य के द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शिकार बनाया गया। वह अपराध दर्ज होने के बाद से एक साल से लगातार फरार था।
Korba doctor arrested

आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान पिता स्व. अघन प्रधान उम्र 41 साल निवासी बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोरबा जिला कोरबा के विरुद्ध दर्ज मामले का विवरण इस प्रकार है की आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान एवं अन्य ललित केशरवानी , अभिरुप मंडल, श्रीमति रजनी केशरवानी के द्वारा प्राथी रुद्र कुुमार कौशिक एवं अन्य 12 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार लेकर धोखाधड़ी किया गया है। इसकी रिपोर्ट थाना चकरभाठा मे 27.08.2023 को अपराध क्रमांक 406/2023 धारा 420,467,468,34 भादवी के तहत दर्ज किया गया।
Korba doctor arrested

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा अभय सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की लगातार पता तलास की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से लगातार फरार था। मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी डाक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट मे आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु जे.एम.एफ.सी. न्यायालय में पेश किया गया ।