कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़)korba crime report कोरबा में 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक का अपहरण कर बंधक बनाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित प्रिंस पांडे कोलकाता का रहने वाला है। वो यहां जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर की ओर से कोरबा में प्रबंधन देखते है।
korba crime report

पीड़ित ने बताया कि एंबुलेंस सेवा के 2 कर्मचारियों से विवाद हुआ था जिसके बाद उन दोनों ने मिलकर उस पर हमला किया और मारपीट की, इतना ही नहीं मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और इंजेक्शन देकर बेहोश भी कर दिया था।
korba crime report

पीड़ित प्रिंस ने बताया कि पिछले 9 महीने से वह कोरबा जिले में सेवाएं दे रहे हैं। कुछ दिन पहले एंबुलेंस चालक मोतीलाल यादव शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था। इसका विरोध करने पर वह बदतमीजी करने लगा।
korba crime report
इस मामले की शिकायत रायपुर मुख्यालय में की गई। इसी तरह ईएमटी पद पर कार्यरत किरण चौहान की भी शिकायत की गई थी। दोनों को कुछ दिनों के लिए काम से रोकने का निर्देश आया।
इसके बाद दोनों ने बात करने के बहाने प्रिंस को जिला अस्पताल चौकी के पास एक कमरे में बुलाया। वहां मोतीलाल ने पीछे से डंडे से हमला कर दिया, जिससे प्रिंस बेहोश हो गए। दोनों आरोपी उन्हें एक निजी एंबुलेंस से कोरकोमा ले गए, जहां फिर से पिटाई की। उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया।
आधी रात को होश आने पर प्रिंस ने अपने दोस्त को लोकेशन शेयर कर मदद मांगी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर रेस्क्यू किया और उन्हें सिविल लाइन थाना लाया गया।
निलंबित करने से नाराज थे दोनों
बताया जा रहा है कि प्रिंस ने आदतन शराबी चालक मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह नाराज था, इस कार्रवाई से किरण चौहान भी रुष्ट थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर ये वारदात की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।