कोरबा : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध शराब, गांजा, एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना बांकीमोंगरा की पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी जो खदान नंबर 3-4 बांकीमोंगरा तरफ सुनसान जगह में एक मोटर सायकल खड़ी दिखी जो वहां पर जाकर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा आसपास चेक किया गया जो कोई भी व्यक्ति उक्त वाहन के आसपास दिखाई नहीं दिया। वाहन काले रंग का टीवीएस अपाचे मोटर सायकल था जिसके आगे पीछे में नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। गाड़ी को तस्दीक किया गया। जो हेण्डल लॉक टूटना व पेट्रोल टंकी का लॉक टूटा हुआ पाया गया जिससे यह संदेह होता है कि उक्त मोटर सायकल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके लाया गया था। जो वाहन में पेट्रोल खत्म होने पर वहां छोड़कर भाग गये होंगे। वाहन के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर से जानकारी इकट्ठा की गई जो ग्राम मड़वा थाना जांजगीर के राजेन्द्र पटेल का होना पाया गया।जिसे सम्पर्क किया गया तो उसने बताया कि मेरा मोटर सायकल 27.03.2024 को चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट मैं थाना जांजगीर में किया हूँ। राजेंद्र पटेल ने मोटरसाइकिल वापस पा कर कोरबा पुलिस को धन्यवाद दिया।