Korba Crime News तीन लोगों ने युवक की जमकर की पिटाई, पीट-पीट कर तोड़ा हाथ, फिर जलते हुए आग में जा गिरा युवक

- Advertisement -

कोरबा : Korba Crime News कोरबा में एक युवक की बेरहमी से युवकों ने जमकर पिटाई की। डंडे और लात-घूंसे से पीट-पीटकर युवक का दायां हाथ तोड़ दिया। इतना ही नहीं पीटते-पीटते जलती हुई आग में युवक बेहोश हो कर जा गिरा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। युवक की गांव के बीच सरेआम तीन युवकों ने की पिटाई लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नही किया।

Korba Crime News

Korba Crime News
Korba Crime News

यह पूरी घटना बांगो थाना अंतर्गत गढ़ उपरोड़ा की है। घायल युवक का नाम संतोष कुमार (29 साल) है। घायल संतोष की पत्नी लक्ष्मीबाई ने बताया कि पिछले तीन दिनों से संतोष की तबीयत ठीक नहीं है। संतोष अजीबोगरीब हरकत किया करता है। लक्ष्मी ने बताया कि उसे शक था कि उसके पति संतोष कुमार पर किसी काले साए का असर है, जिसके चलते वह ऐसी हरकत करता है।

- Advertisement -

Also read Korba Accident News अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवकों की मौत

अचानक हाथ में टांगी लेकर दौड़ने लगा था संतोष Korba Crime News

सोमवार की शाम संतोष घर के बाहर खड़ा ही था, इस दौरान उसे अचानक क्या हुआ कि वह हाथ में टांगी लेकर दौड़ने लगा। उसके बाद गांव में ही रहने वाले तीन युवकों ने लात-घुंसे औक ​​​​​​​डंडे से पीटना शुरू किया और पीट पीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया। वहीं जहां आग जल रहा था उस पर संतोष बेहोश होकर गिर पड़ा।

Also read Illegal brick seized अवैध रूप से ईंट निर्माण पर राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही

पति के काला साया भगाने झाड़-फूक करा रही थी पत्नी Korba Crime News

Korba Crime News
Korba Crime News

इसके बाद संतोष को मरा हुआ समझकर युवक भाग गए। किसी तरह उसे 112 की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज जलाया गया जहां उसका इलाज जारी है। जलने से उसका चेहरा भी बुरी तरह से झुलस गया है। लक्ष्मी ने यह भी बताया कि संतोष के ऊपर से काला साया को भगाने गांव में झाड़-फूक और बैग गुनिया करा रहे है। उसकी ये स्थिति कब कैसे हुई यह उन्हें भी नहीं पता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -