कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन द्वारा आबंटित भूमि पर उसी वार्ड याने वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद सुखसागर द्वारा बरखौफ़ होकर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर जमीदोज कर दिया है ।
राहुल गांधी के साथ ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के पांच सांसद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल
संयुक्त कार्यवाही के संबंध में एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे ने बताया कि कोरबा प.ह.नं.16 स्थित शासकीय भूमि ख.नं. 235/1 में से 4800 वर्गफीट भूमि को हस्त शिल्पियों के लिए भवन निर्माण एवं विपणन व्यवस्था हेतु शो-रूम निर्माण हेतु आबंटित किया गया है। हस्तशिल्पियों की सामग्री विक्रय करने हेतु शबरी एम्पोरियम की स्थापना कर संचालित की गयी है तथा शेष रिक्त भूमि में क्षेत्र के शिल्पियों हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु आरक्षित रखा गया है। उक्त भूमि पर वार्ड 21 के पार्षद सुखसागर निर्मलकर द्वारा 16 जुलाई से अवैध निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। अवैध कब्जा हटाने के संबंध में निर्माण कार्य के ठेकेदार अभिषेक सिंह को नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था किन्तु ठेकेदार द्वारा पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था, जिसे हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
हाईटेंशन टॉवर पर हाईवोल्टेड ड्रामा, मनोरोगी को नीचे उतारने में पुलिस कर्मियों का निकल आया पसीना…