कोरबा/बालको (संतोष कुमार सारथी) Korba Bulldozer Action बालको सिविक सेंटर में अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची, लेकिन कब्जाधारी दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताया। इस दौरान बालको प्रशासन, तहसीलदार, नगर निगम प्रशासन, पुलिस बल और बालको सिक्योरिटी गार्ड की टीम मौके पर तैनात रही।
Korba Bulldozer Action
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविक
सेंटर में कुछ दुकानदारों ने बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर लिया था। प्रशासन ने पहले ही इन्हें नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन दुकानदारों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। शुक्रवार सुबह जब प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, तो कब्जाधारी अड़ गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
Korba Bulldozer Action
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। मौजूद प्रशासनिक अधिकारी का का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में भी कोई बिना अनुमति के दुकान या निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।