KORBA BREAKING – नाराज शिक्षकों ने DEO के खिलाफ खोला मोर्चा,बर्खास्त करने की मांग

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- कोरबा जिले में चर्चित हेड मास्टर प्रमोशन के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए असंतुष्ट प्रधान पाठकों ने मोर्चा खोल कर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज वह संबंधितों के विरुद्ध गंभीर शिकायतें स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से की है। इससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

 

- Advertisement -

 

 

 

और पढ़िए –Unemployment allowance : 4 युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों मिला स्वीकृति आदेश

 

बुधवार को कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को असंतुष्ट पदोन्नत प्रधान पाठकों ने ज्ञापन सौंपा। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को बर्खास्त करने एवं हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार मूल शाला में वापस भेज कर ऑनलाइन काउंसलिंग करने संबंधी मांग की गई। जिला मुख्यालय पहुंचे लगभग 50 की संख्या में उपस्थित असंतुष्ट प्रधान पाठकों ने अपना गुस्सा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ केआर डहरिया पर उतारा।

 

 

 

 

असंतुष्ट प्रधान पाठकों ने 6 महीना में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर भी आक्रोश जताया। श्रीमती सुशील साहू ने बताया कि उनके जगह कनिष्ठ को हेड मास्टर बना कर कार्य लिया जा रहा है। शिक्षिका हेमा शर्मा ने बताया कि उनके साथ भी पदोन्नति में गलत हुआ है।

 

 

 

 

 

 

ऐसे दर्जनों असंतुष्ट प्रधान पाठकों का समूह जस्टिस फॉर एचएम और भ्रष्टाचार खत्म करो जैसे स्लोगन के साथ कलेक्टर कार्यालय में रैली की शक्ल में पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर ने समस्त 1145 प्रधान पाठकों की नियमानुसार पदस्थापना करने का आश्वासन दिया है। असंतुष्ट पदोन्नत प्रधान पाठकों ने कहा है कि मांग पत्र पर 7 दिवस के भीतर निराकरण नहीं हुआ तो एक प्रमुख मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करेंगे।

 

 

 

असंतुष्ट पदोन्नत प्रधान पाठकों का आरोप है कि इस पूरे मसले के कारण ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के बच्चों की शिक्षा 6 महीना में प्रभावित हुई है एवं शिक्षकों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है। यहां बता दें कि पिछले दिनों इस पदोन्नति से संतुष्टि जाहिर करते हुए प्रधान पाठकों के एक दल ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया था लेकिन भीतर ही भीतर असंतुष्टि की चिंगारी सुलग रही थी जो अब भड़क कर सामने आ गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -