कोरबा।Korba Breaking जिले में एक बार फिर रील्स के चक्कर में जान की बाजी लगाने का मामला सामने आया है। शारदा विहार क्षेत्र के पास सुनालिया मार्ग स्थित नहर पुल के रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने स्टंट किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था।
Korba Breaking

बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है। युवक करीब 18 वर्ष का है और शारदा विहार इलाके का निवासी बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि युवक जैसे ही ट्रेन को पास आते देखता है, वह ट्रैक पर दौड़ता है और ऐन वक्त पर ट्रैक से हट जाता है। इस खतरनाक हरकत को देखकर मालगाड़ी के पायलट ने ट्रेन रोक दी।
रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच Korba Breaking

वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया है। रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकत न सिर्फ युवक की जान के लिए खतरा है, बल्कि रेल संचालन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है।
प्रत्यक्ष दर्शी रह गए भौचक Korba Breaking
रेलवे फाटक से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी चिंतित कर दिया है। लोगों ने अपील की है कि इस तरह की स्टंटबाजी से बचा जाए। उनका कहना है कि यहां कई युवक केवल सोशल मीडिया में दिखने के लिए जान जोखिम में डालकर रील्स बनाते हैं। कुछ युवक तो पुल से नहर में छलांग भी लगाते हैं।
जान जोखिम में डालना बना फैशन
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इस इलाके में अक्सर युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ लगाते हैं या पुलों से खतरनाक छलांग लगाते हुए वीडियो बनाते हैं। यदि किसी दिन कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?