Korba Breaking शारदा रेलवे फाटक के पास माल गाड़ी हुई डिरेल बड़ा हादसा टला

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Korba Breaking कोरबा शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में आज एक बड़ा हादसा टल गया एक जागरूक नागरिक कृष्ण त्रिवेदी की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया.

Korba Breaking

Korba Breaking

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी अपनी गति से स्टेशन से बालकों की ओर जा रही थी इस बीच शारदा विहार फाटक के पास ट्रेन के दो चक्के पटरी से उतर गए पास में खड़े एक जागरूक नागरिक कृष्णा त्रिवेदी की नजर उन चक्को पर पड़ी तत्काल उन्होंने इसकी सूचना केबिन कर्मचारियों को दी.

Korba Breaking

केबिन कर्मचारियों ने भी बिना समय कमाए लोको पायलट को इसकी जानकारी दी लोको पायलट ने मालगाड़ी को तत्काल रोककर आगे सूचना दे दी इससे एक बड़ा हादसा चल गया क्योंकि शारदा विहार क्रॉसिंग्स के बाद ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग जो भारी भीड़ वाला इलाका है वहां इस तरह की किसी बड़ी घटना से काफी नुकसान हो सकता था.

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -