कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ )KORBA BREAKING विद्युत मंडल में कोरबा जिले के 5 000 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की लाइन काट दी है उपभोक्ता यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर लाइन कटी क्यों दरअसल संपूर्ण छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है छत्तीसगढ़ में मात्र 20% यानि 11 लाख लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए स्मार्ट मीटर उपभोक्ता उसके लाभ हानि से अनभिज्ञ है आज अचानक लगभग 5000 लोगों की लाइन काट दी गई.
KORBA BREAKING

बताया यह जा रहा है कि कोरबा जिले में सिटी एरिया में 175000 बिजली उपभोक्ता है जहां स्मार्ट मीटर लगाया जाना है किंतु भारी विरोध के चलते कोरबा जिले में मात्र 20% लोगों के यानि लगभग 9000 ही स्मार्ट मीटर लगाए गए थे और वह स्मार्ट मीटर चालू भी कर दिए गए थे लेकिन उन्हें अभी तक यह नहीं मालूम किया मी प्रीपेड है जिससे वे लोग पुराने मीटर की तरह निश्चित होकर बिजली का उपभोग कर रहे थे आज अचानक लाइन 4766 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई है उपभोक्ता परेशान और हलकान है.
सम्बंधित खबर :CG Smart Meter छत्तीसगढ़ मे जून से प्रीपेड स्मार्ट मीटर का उपयोग होगा जरुरी,जाने इसके फायदे और नुकसान
कोरबा शहरी क्षेत्र मे 1400 लाइने कटी : बालेश्वर अनंत (AE)
इस संबंध में विद्युत मंडल कोरबा के जोन प्रभारी बालेश्वर अनंत में जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा शहरी क्षेत्र यानी कोरबा जोन में 1400 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है.