कोरबा । KORBA BREAKING कोरबा तहसील कार्यालय में अधिवक्ता आपस में भिड़ गए और दो अधिवक्ताओं ने मिलकर तीसरे की पिटाई कर दी। कार्यालय में मचे कोहराम को देखकर अन्य अधिवक्ताओं व कार्यालय के कर्मचारियों ने मारपीट रोकने का प्रयास किया परंतु विफल रहे। मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने विवाद पश्चात सिविल लाइन थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने कोरबा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप व अधिवक्ता मनोज अग्रवाल के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
KORBA BREAKING
पीड़ित अधिवक्ता ने अपने रिपोर्ट में कहा की गुरुवार दिनांक 26 सितंबर को शाम के समय वह तहसील कार्यालय कोरबा में एक प्रकरण की जानकारी लेने हेतु गया हुआ था। इसी दौरान लगभग शाम 4:30 बजे कोरबा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप व अधिवक्ता मनोज अग्रवाल शराब के नशे में धुत्त वहां पहुंचे और पीड़ित से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों आरोपी अधिवक्ताओं के द्वारा पीड़ित का गला दबाने की भी कोशिश की गई। झगड़े की खबर सुन कार्यालय में उपस्थित अन्य अधिवक्तागण मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया। तत्पश्चात भी दोनों आरोपियों के द्वारा पीड़ित से दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की गई।
KORBA BREAKING
पीड़ित ने बताया कि कार्यालय में मचे कोहराम को देखते हुए मामले को सुलझाने नायब तहसीलदार भी पहुंचे परंतु अधिवक्ता गणेश कुलदीप के द्वारा उनके साथ भी गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया जिसको देखते हुए कार्यालय के कर्मचारियों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों आरोपी अधिवक्ता मौके से फरार हो गए। माहौल शांत होने पर पीड़ित अधिवक्ता के द्वारा सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोरबा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप व अधिवक्ता मनोज अग्रवाल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।