Korba Assembly Election VIDEO : जगह जगह विरोध झेल रहे भाजपा प्रत्याशी भारी टेंशन में,अब महिलाओं ने पूछा कहाँ थे 10 साल

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Korba Assembly Election VIDEO : कोरबा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को जहां क्षेत्र में लोगों के विरोध को झेलना पड़ रहा है वही तरह-तरह के सवाल भी लोग पूछ रहे हैं पिछले दिनों मुड़ापार क्षेत्र में युवकों ने इसी तरह के सवाल करके भाजपा प्रत्याशी को घेरा था और भाजपा प्रत्याशी सवाल का जवाब नहीं दे पाए और भागते दिखे ।

Korba Assembly Election
Korba Assembly Election

मणिपुर के चार जिलों से हटा मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार का फैसला

- Advertisement -

पिछले दिनों मुड़ापार क्षेत्र में एक युवक ने भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन को यह कहकर घेरा था कि 15 साल बीजेपी की सरकार थी लेकिन क्षेत्र में विकास नहीं हुआ यह सुनकर लखन देवांगन निरुत्तर हो गए और चेहरा शर्म से लाल हो गया था लेकिन उनके कुछ समर्थक उक्त युवक के साथ उलझते दिखे ।

CG NEWS : एक्सीडेंटल फायरिंग में DRG जवान घायल

बहरहाल मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन को घेर कर सवाल पर सवाल दागे और कहा कि कहां थे 15 साल 15 साल बाद चुनाव के समय हमारी याद आई बाकी 15 साल न भाजपा ने कुछ किया और ना ही आपने हमारा हाल-चाल जानने की कोशिश की फिर से सवाल सुनकर भाजपा प्रत्याशी बगले झांकने लगे।
Korba Assembly Election
Korba Assembly Election

लखन देवांगन के विरोध का एक और वीडियो आया सामने Korba Assembly Election

अब एक बार फिर लखन का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रचार के दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि 10 साल तक कहां गायब थे और अब सीधे हमें बहन बना रहे हो। एक बार फिर महिलाओं को जवाब देते लखन के हाथ-पांव फूल गए। कुछ बोलते बना नहीं और वह बगलें झांकते हुए आगे बढ़ गए।

महिलाएं मांग रही 10 साल का हिसाब Korba Assembly Election

  ताजा वीडियो में महिलाओं ने लखन से पूछा कि 10 साल तक कहां गायब थे। हमारे लिए भाजपा के सरकार ने क्या किया है? अब अचानक चुनाव प्रचार में निकले हो और सीधे हमें बहन बना लिया। अब आपको याद आ रहा है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाएं आपकी बहन हैं। बताइए की 10 साल तक आप कहां थे, क्या कर रहे थे? कहां गायब थे, इतना निष्क्रिय रहने के बाद अब सीधे वोट मांग रहे हैं।

लखन पूरी तरह से निरुत्तर हो गए। उनके पास कहने के लिए कुछ था ही नहीं। बस इतना ही बोल पाए कि जब महापौर था। तब काम किया था। महिलाओं ने तपाक से बोल दिया उसके बाद कहां थे। महापौर रहते भी आपका कोई बड़ा तो हमे दिखा नहीं।

सवाल तो पूछे जाएंगे- Korba Assembly Election

दरअसल लखनलाल देवांगन 5 साल कोरबा नगर निगम में महापौर रहे। उसके बाद वह कटघोरा विधायक बने और फिर 2018 का चुनाव हार गये। वह 10 साल तक कोरबा विधानसभा से पूरी तरह से गायब थे।

एक विपक्षी नेता के तौर पर भी उनकी कोई सक्रियता कहीं नहीं दिखी। 10 साल उन्हें किसी ने देखा ही नहीं, कोई गतिविधि किसी ने नहीं देखी। इस निष्क्रियता के बाद वह अचानक बरसाती मेंढक की तरह कुएं से निकल आए और सीधे महिलाओं को अपनी माता और बहन बना रहे हैं। महिलाओं से कह रहे हैं कि वोट मुझे ही देना, इसलिए लोगों का सवाल पूछना भी स्वाभाविक है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -