कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Korba Assembly : कोरबा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। वहीं आम आदमी पार्टी का अभी तक कही वजूद दिखाई नहीं दे रहा। कांग्रेस प्रचार में सबसे आगे चल रही है तो भाजपा कछुआ चाल से बढ़ रही है।
Korba Assembly :
भाजपा ने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर कांग्रेस को गच्चा देने की कोशिश की, लेकिन यह कार्ड कोरबा विधानसभा के लिए कारगर नहीं रहा। दरअसल कोरबा विधानसभा में पिछले 15 सालों से कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल का कब्जा है और आज भी उनकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है ।
सिटींग MLA पांच साल लोगों के बीच रहकर अपनी जमीन मजबूत कर चुके हैं और भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन नए सिरे से अपनी जमीन तलाश रहे हैं।
Korba Assembly :भाजपा में अंतरकलह, मन से लखन के साथ नहीं भाजपा के नेता
भाजपा ने कोरबा नगरपालिक निगम के महापौर रहे लखन लाल देवांगन पर दांव खेला है किन्तु वर्तमान विधायक की तुलना में लखन देवांगन काफी कमजोर पड़ सकते है। कोरबा विधानसभा के समीकरण को बनाने बिगड़ने वाले भाजपा के स्थापित नेताओं को लखन के टिकट मिलने से खुश नहीं हैं, अलबत्ता हाई कमान की लताड़ से बचने के लिए साथ होने का स्वांग रच रहे है। अंतरमन कुछ और करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
Korba Assembly : भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन मतदाताओं को रिझाने के लिए महापौर काल की दुहाई दे रहे हैं। वही मुद्दों के अभाव से जूझ रहे देवांगन कांग्रेस की पिच पर बेटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। फिर चाहे नए ट्रांसपोर्ट नगर का मुद्दा हो या पट्टा वितरण का मामला हो।
इन मुद्दों को तोड़ मरोड़कर लोगो को दिग्भ्रमित कर अपनी ओर आकर्षित करने और PM नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट बटोरने के अलावा कोई खास मुद्दा नही दिख रहा है। हालांकि दौरे के दौरान लखन देवांगन को अपेक्षाकृत समर्थन नही मिल पा रहा है जिससे मायूसी का आलम है.
Korba Assembly : कांग्रेस प्रत्याशी सिटिंग MLA जयसिंह अग्रवाल
कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल 15 साल के विधायकी कार्यकाल में लगातार लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं से रूबरू होना उनके दुख सुख में खड़े होना एवं तीज त्योहारों में सीधे संपर्क कर लोगों से आत्मीयता बढ़ाकर सेवाभाव से उनके बीच अपनी अलग छवि बनाने में जो कामयाबी हासिल की है वही उनको जीत की ओर अग्रसर करने के लिए काफी है.
जयसिंह अग्रवाल विगत 5 सालों में किए गए विकास कार्यों के बूते पर लोगों के बीच जाकर समर्थन जुटा रहे हैं, जिससे लोगों का अपार समर्थन भी उन्हें मिल रहा है वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पट्टा वितरण भी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है जिसे भुनाने में कांग्रेस प्रत्याशी कोई चूक नहीं करना चाहते ।
Korba Assembly : आप उम्मीदवार विशाल केलेकर
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशाल केलेकर भी कोरबा विधानसभा से ताल ठोके हुए हैं लेकिन भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच आम आदमी पार्टी कहीं वजूद में नहीं दिख रही है या यूं कहिए की आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने वजूद को बचाने के लिए चुनाव मैदान में है.
प्रत्याशी घोषणा के बाद से विशाल केलकर जगह-जगह जनसंपर्क कर अपने वजूद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं प्रचार प्रसार में काफी पीछे चल रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल केलकर को मतदाताओं से काफी उम्मीदें थी की दिल्ली की तर्ज पर कोरबा में भी उन्हें एक विशेष समूह का काफी समर्थन मिलेगा लेकिन अपेक्षा के अनुरूप समर्थन नहीं मिलने से जहां विशाल केलेकर मायूस नजर आ रहे हैं.
वही उनके समर्थक भी निराश हो चुके हैं. अब देखना यह है की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो पाते हैं अथवा जमानत खोकर अपने वजूद को किस दिशा में ले जा पाते हैं.