कोरबा /ब्लैकआउट न्यूज़ – Korba Assembly : वार्ड क्रमांक 1 से 4 में कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासी काफी उत्साहित नजर आए और अपनी उम्मीदों की फेहरिस्त अपने प्रत्यासी से समक्ष रखी इसी क्रम में मोहम्मद रफीक मेमन (वरिष्ठ GST सलाहकार एवं योजना कार) ने पाली में पाली महोत्सव एवं रायगढ़ के चक्रधर समारोह की तर्ज पर कोरबा में भी वार्षिक समारोह रानी धनराज कुंवर महोत्सव मनाने की मांग की है।
Korba Assembly : श्री मेमन ने कहा कि जिला प्रशासन व कोरबा शहर वासी रानी धनराज कुंवर के नाम से शहर में कोई भी बड़ा आयोजन नहीं करते है जबकि रानी धनराज कुंवर का कोरबा शहर को बढ़ाने व बसाने में मुख्य योगदान रहा है।
CG CRIME NEWS : देवर ने की भाभी और भतीजे की हत्या, जानिए क्या है वारदात की वजह…
Korba Assembly : रानी धनराज कुंवर महोत्सव मनाने से कोरबा शहर के नागरिकों को बहुत से फायदे होंगे कोरबा जिले के आम लोगों के साथ-साथ व्यवसाय के कई क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा कोरबा जिले के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर प्राप्त होगा जिले में बाहर के लोगों के आने जाने से व्यवसाय के कई क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा एवं रानी धनराज कुंवर को हमेशा याद किया जाएगा
Korba Assembly :
उनकी यादों को उनकी धरोहर को सवारा जाएगा वर्तमान में रानी धनराज कुंवर के महल में कमला नेहरू महाविद्यालय सं हालात है महोत्सव के प्रारंभ होने के पश्चात कमला नेहरू महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित भी किया जा सकता है कोरबा शहर के विकास के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल होगी ।
Korba Assembly :
कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने इस मांग पर अपनी सहमति दिखाई लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण कोई वादा नही कर पाए अलबत्ता क्षेत्र के लोगों को यह उम्मीद जाग गयी है कि चुनाव पश्चात कोरबा में भी एक भव्य महोत्सव का आयोजन हो सकता है जिससे कोरबा वासी खास तौर पर पुराना कोरबा के निवासियों के लिए गौरव की बात होगी।
बताते चलें कि रानी धनराज कुंवर ने कोरबा शहर को बसाने के लिए सैकड़ो एकड़ जमीन दान में दी थी जिसमे कमला नेहरू महाविद्यालय सहित कोरबा धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा, एवं पुरानी बस्ती की बहुतायत जमीन रानी द्वारा दी गयी है