KORBA : राखड़ की समस्या हुई विकराल,प्रभावितों ने पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय में किया राखड़ भेंट

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – बालको के 1200 और 540 मेगावाट पावर प्लांट, कूलिंग टावर, कोलयार्ड, राखड, कोल्डडस्ट से शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, रिंग रोड के प्रभावितों ने त्रस्त होकर पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा के कार्यालय में राखड़ फेंक कर तत्काल निराकरण की मांग की गई है ।

और पढ़िए –BREAKING : टिकट मिलेगा कि नहीं कोई गारंटी नहीं, बोले Kawasi Lakhma 

- Advertisement -

 

प्रभावितों ने त्वरित समस्या के निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है मामले से अपर कलेक्टर कोरबा से भेट कर समस्या से अवगत कराया गया है ।

 

 

जैसा की कूलिंग टावर, कोलयार्ड, राखड, कोल्डडस्ट से शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, रिंग रोड के नागरिक प्रभावित है। जिनके विस्थापन, उचित पुनर्वास और स्थाई रोजगार की विभिन्न मांग लंबित है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -