कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़) korba accident update छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के पास तेज रफ्तार माजदा और विंगर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें छात्र और शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
korba accident update

सम्बंधित खबर : korba accident breaking तानाखार के पास हाइवा और कार बिच टक्कर, 2 शिक्षक गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, विंगर में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें स्कूल जा रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कुछ बच्चे शामिल थे। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मौके पर ही अंजना शर्मा और मंजू शर्मा नामक दो शिक्षिकाओं ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : death in police custody case टीआई,2आरक्षक एवं 1सैनिक को गैरइरादतन हत्या के मामले मे 10 साल कि कठोर कारावास
घायलों की स्थिति और बचाव कार्य korba accident update

इस हादसे में पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं और तीन बच्चों (दो बालक और एक बालिका) सहित कुल 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा (बच्ची), निखिल यादव (बालक) और रुचिका चटर्जी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 112 समेत अन्य एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
तेज रफ्तार हादसे का कारण korba accident update

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार को इस भीषण टक्कर का मुख्य कारण बताया जा रहा है।