कोरबा : जिले में हादसों का दौर लगातार जारी है, चाहे मुख्य मार्ग की बात हो या फिर बायपास रोड की लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
इस हादसे में बाइक पर सवार एक बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और देखते ही देखते घटनस्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक चालक युवक को 108 के माध्यम से पाली के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
ये घटना पाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की है. कोरबा के पाली ग्राम मुनगाडीह मार्ग में एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बिलासपुर जिले के नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रामानी 60 वर्षीय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उसके साथ ही बाइक चालक युवक की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलती है पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा के लिए भेजवा दिया है. वहीं मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.