कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -(विमल सिंह बाँकीमोंगरा) Korba Accident News कुसमुंडा क्षेत्र में आज आंधी तूफान के बीच एक दर्दनाक हादसे की सूचना प्राप्त हो रही है जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5 – 6 बजे के बीच बाकी मोगरा क्षेत्र के दो युवक अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 भी 6705 से कोरबा की ओर आ रहे थे इस बीच कुचेना के अंधे मोड़ के पास किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
Korba Accident News
दुर्घटना इतनी जबरदस्त की दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई ठोकर मारने के बाद चार पहिया वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया दोनों युवकों को विकास नगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने शिनाख्तती का प्रयास किया जिसमें एक युवक सुधीर सोना पिता दिलीप सोना उम्र 30 वर्ष निवासी बाकी मोगरा दूसरा महेश चौहान पिता दीपक चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी बाकी मोगरा के रूप में की है.
Korba Accident News
रात हो जाने की वजह से दोनों युवकों को विकास नगर अस्पताल के मरचूरी में सुरक्षित रखा गया है यहां कल सुबह पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा वहीं पुलिस दुर्घटना कारित कार की तलाश में जुटी हुई है.