कोरबा : Korba Accident News कार में सवार होकर पूरी जा रहे पाली के चार युवक दुर्घटना के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, इससे कार में आग लग गई। राहगीरों की मदद से कार में सवार घायलों को बाहर निकाला गया।
Korba Accident News
उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एम्स रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार पाली निवासी गौरव श्रीवास्तव, बिट्टू जायसवाल,हिमांशु मार्को व बालकृष्ण पटेल पुरी के लिए कार में रवाना हुए थे। शनिवार की रात नयागढ़ ओडिशा के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
Korba Accident News

पेड़ से टकराने के बाद दो मिनट के अंदर ही कार आग लग गई। कार में रखा सामान भी कार के साथ जल कर खाक हो गया। इस घटना में गौरव श्रीवास्तव को गंभीर चोट लगी है और कोमा भर्ती है। बिट्टू जायसवाल और बालकृष्ण पटेल की दोनों पैर टूट गया है। हिमांशु मार्को का एक पैर टूटने की बात कही जा रही हैं।