Korba accident 1 death ट्रक की चपेट में आने से 1 युवक की मौत

- Advertisement -

कोरबा/पाली (ब्लैकआउट न्यूज़)Korba accident 1 death तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला पाली थाना क्षेत्र का है जहां पाली रोड पर यह हादसा हुआ है। मृतक 28 वर्षीय दीपक लाल जो बांकीमोंगरा के डंगनिया का निवासी था। दीपक अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Korba accident 1 death

Korba accident 1 death
Korba accident 1 death

घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हादसे के कारण मौके पर तनाव की स्थिती निर्मित ना हो इस कारण शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया गया।

- Advertisement -

Korba accident 1 death

Korba accident 1 death
Korba accident 1 death

स्थानीय लोगों की माने तो ट्रेलर वहां की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी। जहां दोनों के आमने-सामने बीच भिड़ंत हो गई और घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जहां पर परिजनों के आने के बाद पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं वहन को जब्त कर ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक खेती किसानी का काम करता था और खाली समय में मजदूरी पर जाया करता था। घर का एक कमाने वाला पुत्र था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -