कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा सतरेंगा मार्ग पर चुहिया नाला के समीप एक हाइवा CG 12 BB 7401 ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया है जिससे दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है ।समाचार लिखर जाने तक बाइक सवारों की पहचान नही हो सकी थी ।
- Advertisement -