कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा शहर मे नल जल योजना की धज्जिया उड़ गयी है चंद दिनों पहले करोडो की लागत से नल जल योजना के तहत पाइप लाइने बिछाई गयी थी जिससे लोगो को आसानी से पानी मिल सके लेकिन विगत चार दिनों से शहर की पाइप लाइने सुखी पड़ी है पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है अधिकारी जवाब देने की बजाय अपना फोन बंद कर दिए है लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है की पानी कब तक आ पायेगा.
एक साल मे ही पाइप फूटी, भ्रष्टाचार की खुली कलाई
यहाँ यह बताना लाजमी होगा की साल दो साल पहले ही नल जल योजना अस्तित्व मे आया है लोगों को आसानी से पानी मुहय्या कराया जा सके इसके लिए सरकार ने करोडो रूपयेबलेगा दिए लेकिन वही धक् के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.
दो साल मे मुख्य पाइप कैसे फूटा यह जाँच का विषय है
वर्तमान मे कोरबा नगर पालिका निगम की आयुक्त अपने कार्य के प्रति गंभीर और भ्रस्ट अधिकारी और ठेकेदारों पर लगातार नकेल कैसे हुए है मात्र दो साल के अंतराल मे नल जल योजना का मुख्य पाइप लाइन ध्वस्ट हो जानेबकी जाँच किया जाना आवश्यक है क्या आयुक्त महोदय इस पर भी संज्ञान लेकर कार्यवाही करेंगी.