KORBA : आयुक्त महोदय पुराने कोरबा की उपेक्षा आखिर क्यों,हमें भी चाहिए स्टेडियम, स्विमिंग पूल और हाईटेक बस स्टैंड – नूतन

- Advertisement -

KORBA :

कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)KORBA जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने पुराना कोरबा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती कोरबा क्षेत्र में खेल मैदान, स्विमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स एरिना बनाने की मांग आयुक्त नगर निगम कोरबा से किया है। पुराना कोरबा क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है जबकि पुराना कोरबा क्षेत्र के लगभग 50 हजार निवासी आवागमन के लिए पुराना बस स्टैंड कोरबा पर निर्भर है।

- Advertisement -

 

KORBA: वर्तमान जरूरत के हिसाब से पुराना बस स्टैंड को दुमंजिला हाईटेक बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जा सकता है। पुरानी बस्ती कोरबा क्षेत्र में युवाओं के खेलने व मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं है जिसके कारण वे नशा खोरी की गिरफ्त में जा रहे हैं। नये कालोनियों और उपनगरीय इलाके में इंडोर और आउटडोर खेल मैदान उपलब्ध है लेकिन रेलवे लाइन के उस पार कोई खेल सुविधा उपलब्ध नहीं है।

KORBA
KORBA

KORBA: स्टेडियम परिसर में बनाया गया स्वीमिंगपूल का खर्च गरीब युवाओ के बस की बात नही। हसदेव नदी के प्रदूषण के कारण आज के युवा तैराकी की कला भूल चुके हैं जिससे डुबकर मरने की घटनाएं बढ़ रही है। पुराने कोरबा क्षेत्र में स्वीमिंगपूल बनाकर युवा समिति को संचालन का जिम्मा दिया जाए।

KORBA
KORBA

हसदेव नदी घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित कर संपूर्ण कोरबा के नागरिकों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, पर्यटन का साधन बना सकते हैं । नूतनसिंह ठाकुर ने आयुक्त नगर निगम कोरबा को ज्ञापन देकर उक्त मांगो पर योजना बनाना कार्रवाई करने का निवेदन किया है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -