knife attack on bull कुसमुंडा क्षेत्र में गायों को चाकू मार कर घायल करने की घटना से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है ।
कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में किसी सिरफिरे द्वारा गायों पर चाकू से हमला कर घायल करने की जानकारी के बाद पशु प्रेमियों knife attack on bull और गौ रक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है इसकी शिकायत कुसमुंडा पुलिस में कई गयी है पुलिस उस सिरफिरे की तलाश कर रही है ।
BREAKING : 18 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिए सूची
आपने इंसानों को मारने वाले साइको किलर के बारे में कई खबरों में सुना और देखा होगा, आज हम आपको जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में होने वाले ऐसी ही एक घटना क्रम के बारे में बताने जा रहे जो किसी विकृत बुद्धि को knife attack on bull साइकोलॉजी से जुड़ी हुई हो सकती है। कुसमुंडा क्षेत्र में बीते लगभग एक माह में लगभग दर्जनों की संख्या में गायों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है, कॉलोनी वासियों ने घरों के पीछे खाने की तलाश में घूमने वाली गायों के पीट अथवा पेट में चाकू घोपे गए गायों को देखा जो दर्द से कराह रही थी,और रक्त उनके शरीर से पानी की धारा की तरह जमीन पर बह रही थी।
गौसेवक प्रकाश शर्मा ने कहा
दर्जनों गायों पर चाकू से हमला,आक्रोश pic.twitter.com/DJqORCpqMC
— Rafik Memon (@memonrafikmemon) May 6, 2023
तभी लोगो ने क्षेत्र के गौ सेवको knife attack on bull को इसकी सूचना दी,जिसपर गौ सेवकों ने गायों का इलाज करवा दिया,परंतु जब इस तरह की घटनाओं में इजाफा होने लगा तो वे भी सकते में आ गए, ये कृत्य कौन कर रहा है इसकी फिलहाल जानकारी नही मिल पाई है पर क्षेत्र के गौ सेवको की शिकायत पर कुसमुंडा पुलिस ऐसे सिरफिरे आरोपी की पातासाजी में जुट गई है। कुसमुंडा पुलिस के हाथो कुछ सुराग भी लगे है जिसके तहत वह जल्द ही आरोपी तक पंहुच सकती है। बेजुबान जानवरों को लहूलुहान करने की खबर से क्षेत्रवासियों में बेहद आक्रोश है,और ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले सिरफिरे अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की भी बाते हो रही है।