कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ )Khalsa Sadhana Day Baisakhi 13 अप्रेल 2025 इस साल खालसा पंथ स्थापना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ये दिवस हर साल बैसाखी के दिन मनाया जाता है क्योंकि सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस दिन ही खालसा पंथ की शुरुआत की थी।
Khalsa Sadhana Day Baisakhi

इस अवसर पर पंजाबी समुदाय सभी गुरुद्वारों में भव्य आयोजन कर एक दूसरे को बधाइयां देते हैं उसके साथ ही विभिन्न समुदाय के लोग भी पंजाबी समुदाय के साथ मिलकर इस पर्व को बड़ी शान -ओ – शौकत से मानते हैं इसी तारतम में आज कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात एवं युथ मुस्लिम कमेटी ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर सिख समुदाय को अपनी बधाइयां पेश की सिख समाज ने भी बड़ी आत्मीयता से मुस्लिम बन्धुओं का स्वागत किया और गुरु वाणी के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया.
Khalsa Sadhana Day Baisakhi

इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, हाजी मकबूल खान युथ मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु )मोहसिन मेमन,मोहम्मद समीर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद ईशान,आफताब मिर्जा मो. अख्तर साहिल मेमन नोमान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.