कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Kerketta said :कोरबा जिले की पाली- तानाखार सीट से टिकट के बाद कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक प्रशांत मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्लानिंग कर मेरा टिकट कटवाया, मैं निर्दलीय नहीं किसी अच्छे दल से चुनाव लड़ूंगा।
Kerketta said : विधायक ने कहा कि इस संबंध में मेरी कार्यकर्ताओं से बातचीत हो रही है। मेरे साथ मेरी पूरी टीम है। दरअसल, कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में 10 सिटिंग एमएलए का टिकट काटा है। टिकट कटने के बाद मौजूदा विधायक उनके कार्यकर्ता और समर्थक काफी नाराज चल रहे हैं।

Kerketta said : प्रत्याशियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा- चरणदास महंत, प्रशांत मिश्रा के हिसाब से चलते हैं। जिन्हें टिकट मिला है मैं उन्हें बधाई देता हूं। लेकिन शुरू से ही ये कांग्रेस में डमी प्रत्याशी चाहते हैं। वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को जिताना चाहते हैं। महंत भी चाहते हैं कि GGP जीते और लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जिताए। इसलिए गणित लगाकर मेरा टिकट काटा गया है।

Kerketta said : 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे मोहित राम
मोहित राम केरकेट्टा किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने 2018 विधानसभा चुनाव में उन्हें अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पाली-तानाखार से अपना प्रत्याशी बनाया था। 9 हजार 656 वोटों से मोहित राम जीतकर आए थे। पिछले चुनाव में मौजूदा विधायक को 66 हजार 971 वोट मिले थे। उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी हीरा सिंह मरकाम को हराया था।