Elder Care: घर के बुजुर्गों को खुश रखने के लिए आजमाएं ये 4 तरीके, तुरंत दूर होगा चिड़चिड़ा

- Advertisement -

Tips to Make Old People Happy: कई बार घर के बुजुर्ग स्वभाव (Nature) से थोड़े चिड़चिड़े हो जाते हैं. जिसके कारण या तो वो गुस्सा करने लगते हैं या फिर जिद पर उतर आते हैं. इस सबके चलते बुजुर्गों को समझना बहुत कठिन हो जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप उनसे बेहतर तरीके से डील करके उनके मूड को बेहतर और खुश बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Tips to Make Old People Happy) बुजुर्गों के चिड़चिड़े पन से कैसे डील करें……

 

- Advertisement -

 

 

पता करें नाराजगी की वजह 

कई बार जब बड़े-बुजुर्ग गुस्से में होते हैं तो परिवार के लोगों को खरी-खोटी सुना देते हैं. ऐसे में बच्चे उनके गुस्से को न समझकर बहस करना शुरू कर देते हैं. इसलिए ऐसे में आप उनसे बहस करने की जगह उनके साथ बैठकर बात करें और नाराजगी के पीछे की वजह का पता लगाएं.

 

उनको इम्पोर्टेंस फील कराएं
कई बार आप घर के बुजुर्गों को अनदेखा करने लगते हैं जिससे वो चिड़चिड़े हो जाते हैं. ऐसे में आप उनके छोटे-छोटे कामों को करके या उनका हाथ बटाकर आप उनको अहमियत का अहसास कराएं. इसके साथ ही इनकी उचित देखभाल भी करें.

अपनी समस्या शेयर करें
कई लोग अपने घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ अपने मन की बातों को शेर करना जरूरी नहीं समझते हैं. या फिर उनसे ये बातों को यये सोचकर शेयर नहीं करते हैं कि वो ज्यादा टेंशन न ले लें. ऐसे में घर के बुजुर्गों को लगता है कि घर में उनकी कोई अहमियत ही नहीं है जिससे वो चिड़चिड़े और उदास हो जाते हैं. इसलिए अपने घर के बुजुर्गों से अपनी समस्या जरूर शेयर करें.

 

 

 

बुजुर्गों टाइम दें
आज के समय में हर कोई कामों में बिजी रहता है जिसके कारण वो घर के बुजुर्गों को समय नहीं दे पाते हैं. अगर उनके पास थोड़ा बहुत समय होता भी है तो सब अपने-अपने रूम्स में चले जाते हैं. इससे घर के बुजुर्गों खुद को अकेला फील करने लगते हैं जिससे उनका स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -