कोरबा 17 मार्च।Katghora Municipalityउपाध्यक्ष पद पर कटघोरा में कांग्रेस को जीत हासिल होगी इस बात को लेकर कांग्रेस नेता थोड़े सशंकित थे । क्योंकि भाजपा के दिग्गज पिछले दो दिनों से गुणाभाग करने में जुटे हुए थे। हालांकि कांग्रेस के पार्षदों की संख्या चुनाव जीतने के लिए काफी थी,फिर भी तोड़ फोड़ का खतरा उन पर मंडरा रहा था।
Katghora Municipality

कांग्रेस में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई जो कटघोरा के प्रभारी और कटघोरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल पर थी उन्होंने अपनी रणनीति के तहत सभी कांग्रेस के पार्षदों को एकजुट रखा जिसका परिणाम यह रहा कि कटघोरा नगर पालिका उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस की झोली में आ गया।
Cruiser Chunky Sneaker for Men
60% डिस्काउंट के साथ मात्र 999 में पाएं घर बैठे https://amzn.to/4bwn5E1

हरीश परसाई की रणनीति काम आयी Katghora Municipality
बतादे की वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश परसाई को कटघोरा में उपाध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सौपी गई थी हरीश परसाई को कटघोरा नगर पालिका का प्रभारी बना कर कांग्रेस में एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी थी हरीश परसाई कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं हुआ भी वही भाजपा की जोड़-तोड़ की राजनीति को ध्वस्त करते हुए उपाध्यक्ष पद पर लाल बाबू सिंह की ताजपोषी की गयी.
आज संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के लालबाबू ठाकुर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव की प्रक्रिया एसडीएम रोहित सिंह ने संपन्न करायी।
11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 15 फरवरी को नतीजे घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राज जायसवाल भाजपा के आत्मा नारायण पटेल के मुकाबले विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कोशिश में लगे हुए थे। कांग्रेस के पास अच्छी संख्या थी, जबकी चुनाव से पहले इसी पार्टी से निर्वाचित राजेश्वरी जात्रा और एक निर्दलीय ने भाजपा में एंट्री ले ली। फिर भी समीकरण अनुकुल नहीं हो सके।
Katghora Municipality

आज चुनाव प्रक्रिया में पार्षदों ने मतदान किया। मतगणना के बाद घोषणा की गई। इसमें लालबाबू को 9 और माधुरी को 7 वोट हासिल हुए। इस तरह लालबाबू ने 2 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव संपन्न कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम यहां मौजूद रही। चुनाव के अंतर्गत किसी प्रकार से अप्रिय स्थिति नहीं बनी।