KORBA : Katghora firing update कटघोरा के फायरिंग मामले में यूपी का शूटर गिरफ्तार देसी कट्टा और कारतूस बरामद देर शाम खुलासा कर सकती है पुलिस

- Advertisement -

कोरबा। Katghora firing update कटघोरा स्थित कसनिया में बुधवार रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दुर्गेश पांडेय को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह वारदात 10,000 रुपये की सुपारी पर अंजाम दी गई थी।

Katghora firing update

Katghora firing update 
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर लिया है। शुरुआत में योजना तौकीफ नामक व्यक्ति के पैर पर गोली चलाने की थी, लेकिन बाद में उसके घर पर गोली चलाने का फैसला किया गया। इस मामले में कुल तीन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है।

Katghora firing update

Katghora firing update 

- Advertisement -

वारदात के बाद आरोपी बस से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाइक भी जब्त की गई है, जो कोरबा परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड थी। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Katghora firing update

पुलिस का कहना है कि यह मामला तौकीफ के बहुचर्चित प्रेम विवाह प्रकरण से जुड़ा हो सकता है। उच्च अधिकारियों की देखरेख में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -