दिनांक 28 मई 2024 को रात 08:00 बजे ग्राम डूमरडीह में होगा जश्ने वारिस पाक कांफ्रेंस। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के विश्व विख्यात धर्म गुरु शहंशाहे विलायत वारिश पाक के सिलसिले से धर्म गुरु हजरत शम्स शाह वारसी साहब बमूकाम देवा शरीफ मुख्य रूप से शामिल होंगे।
कार्यक्रम में जहां तकरीर हजरत मौलाना मोहम्मद अबरार हुसैन वारसी देवा शरीफ और उलमाए इकराम के द्वारा किया जायेगा
कव्वाली और महफीले शिमा का होगा शानदार प्रोग्राम
विशेष तौर पर सूफी कव्वाल जनाब जावेद वारिसी साहब देवा शरीफ से शामिल होंगे जिनके द्वारा सूफी कव्वाली की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी साथ की महफिले शिमा होगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगो के लिए विशेष तौर पर आम लंगर का एहतमाम किया गया है। औरतों के लिए विशेष कर परदे का इंतजाम आयोजकों के द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने जिले भर के लोगो से कार्यक्रम में भारी तादाद में शामिल होने की अपील की गई।
विनीत
मो आवेश कुरैशी
7987812130