सीपत/ब्लैकआउट न्यूज –लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश से मस्तूरी जयरामनगर सीपत मार्ग अत्यंत ही जर्जर हो चुका है, सड़क की जगह तालाब सा नजारा लग रहा है वहीं ग्रामीण राहगीर इस बड़े गड्ढे होने से परिवार के साथ सफर तो कर रहे है लेकिन जान हथेली पर लेकर,
चोरी के मोटर साइकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार
क्षेत्र के अधिकतर सड़कों का यहीं हाल है जो कि कुछ वर्षों में निर्माण कार्य किया जा चुका है आज वह सड़क बेहाल है वहीं कुछ महीनों पूर्व मस्तूरी जयरामनगर सीपत मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया गया था पर वही मटेरियल में गुणवत्ता हीन कार्यो से अब सड़क जंर्जर हो गया है साथ ही बरसात में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का हाल काफी दयनीय स्थिति में है राहगीरों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है जंहा दिन को तो जैसे तैसे चल लेते हैं पर रात्रि को मस्तूरी-सीपत क्षेत्र के सड़कों चलना बहुत मुश्किल है मार्ग ख़राब होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर