IT Raid Rs 15 crore seized कारोबारियों से 15 करोड़ कैश जब्त, आईटी टीम ने 3 लॉकर भी सीज किए; CG में 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

- Advertisement -

IT Raid Rs 15 crore seized रायपुर में व्यापारियों के 7 ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई सोमवार को खत्म हो गई। आयकर सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने कार्रवाई के दौरान तीन लॉकर सीज किए हैं। वहीं जमीन के कागजात, कैश और ज्वेलरी जब्त की है। CG के कई जिलों में टीम अब भी अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

CG में 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी IT Raid Rs 15 crore seized 

 

- Advertisement -
IT Raid Rs 15 crore seized
IT Raid Rs 15 crore seized

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 3 से 4 सालों से कारोबारी टैक्स चोरी कर रहे थे। ज्यादातर कैश के लेन-देन का काम कच्चे में किया जा रहा था, जिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की लंबे समय से नजर थी। इसमें करीब 1000 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी बताई जा रही है।

CG में 15 करोड़ रुपए कैश जब्त IT Raid Rs 15 crore seized 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने रायपुर के समता शॉपिंग आर्केड, सिलतरा स्थित केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज, तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस पर दबिश दी थी। सूत्रों के मुताबिक अब तक IT (इनकम टैक्स) टीम ने 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है।

IT Raid Rs 15 crore seized
IT Raid Rs 15 crore seized

CG  में 4 दिनों से कार्रवाई जारी

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को एक साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, और दुर्ग में छापा मारा था। इस बार निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं। अब भी इन कारोबारियों के 40 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 200 अफसरों की टीम पहुंची है।

CG में एक माह पहले भी कारोबारियों और CA पर पड़े थे छापे

करीब एक माह पहले भी विधानसभा चुनाव के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कारोबारियों और कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें वालफोर्ट ग्रुप के संजय चौधरी, वालफोर्ट सिटी भाठागांव स्थित अनिल पारख, पंकज लाहोटी, सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी शामिल हैं।

READ ALSO: कांग्रेस की हार से व्यथित, इसलिए इस्तीफा दे रहा:छत्तीसगढ़ PCC उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू बोले- मेरे प्रभार की सीटों पर अच्छा रिजल्ट, बाकी में हारे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -