IPS Mayank Srivastava Commissioner : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय में बड़ा बदलाव हुआ है। विभाग के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
वरिष्ठ आईपीएस और निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने मयंक वास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौकर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी उपस्थित थे।
IPS Mayank Srivastava Commissioner
बतादें की मयंक श्रीवास्तव कोरबा SP रहकर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को सुचारु रूप से चलने के नाम से जाने जाते है वही मयंक श्रीवास्तव के कार्यकाल में कोरबा जैसी धरती पर भी आपराधिक प्रविर्ती के लोगों के हौसले पस्त रहते थे ईमानदार छवि के मयंक श्रीवास्तव् ने कोरबा को बेहतर पुलिसिंग के गुर सीखा गए अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है जनसम्पर्क विभाग में आयुक्त का कार्यभार सौपा गया है निश्चित ही अपनी कुशलता के दम पर जनसम्पर्क विभाग को भी नया आयाम देंगे.
कौन हैं मयंक श्रीवास्तव IPS Mayank Srivastava Commissioner
ज्ञात हो कि 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव पर छत्तीसगढ़ सरकार की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी होगी। कई सालों तक लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी हुई है। मूल रूप से यूपी के रहने वाले मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे।
आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों बतौर पुलिस कप्तान की कमान संभाली है। बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ ही यह कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें कोरबा एसपी पद से मुक्त करते हुए रायपुर बुला लिया गया था, उसके बाद उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल सकी थी। मयंक की गिनती हमेशा से परिणाम देने वाले अफसरों में रही है। यह बात अलग है कि बेटे 5 सालों में मयंक श्रीवास्तव मेन स्ट्रीम की पुलिसिंग से दूर थे।