इंटक बालकों के खाते से राशि आहरण के मामले में बालको थाना में हुआ अपराध दर्ज

- Advertisement -

संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- प्रार्थी ने फायर में दर्ज कराया है कि माह जनवरी 2023 तक इंटक बालको के पदाधिकारी के रूप में कार्यरत था। इंटक द्वारा इंटक के सदस्यों एवं अनुदानकर्ताओ का खाता में राशि जमा किया जाता था उक्त जमा किये राशि को इंटक के अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, जय प्रकाश यादव, रमेश जांगिड के द्वारा हल पूर्वक आहरण कर इंटक के सदस्यों को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए जमा धन का दुरूपयोग किया गया है।

और पढ़िए –BREAKING : कार्य में लापरवाही बरतने के चलते रेंजर सस्पेंड

- Advertisement -

वर्ष 2017 से इंटक के प्रबंधक कारिणी अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव जय प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष रमेश जांगिड के विरुद्ध संस्था के जमा धन को छल कपट पूर्वक एक राय होकर आहरण किये जाने संबंधी मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -