Innocent Child Dies After Falling : खेलते समय हुआ हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, घटना के बाद उठे कई सवाल

- Advertisement -

डोंगरगढ़: Innocent Child Dies After Falling  डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आसरा में एक ढाई साल के बच्चे की मृत्यु सेप्टिक टैंक में गिरने से हो गई।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने वाला ढाई साल का बच्चा भरत पिता सतीश कंवर आंगनबाड़ी केंद्र गया था, जहां वह खेलते खेलते 10 फिट गहरे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और खेलते हुए उसमें गिर गया।

यह घटना बुधवार 22 नवंबर के दोपहर डेढ़ बजे की है। जिस दौरान जब बच्चा सेप्टिक टैंक में गिरा तब आंगनबाड़ी के आसपास उसके बड़े दादा भी मौजूद थे जैसे ही बच्चे के गिरने की जानकारी मिली, वह तुरंत पहुंचे और डूबे हुए बच्चे को बाहर निकाला।

- Advertisement -
Innocent Child Dies After Falling
Innocent Child Dies After Falling

Innocent Child Dies After Falling

इसके बाद ग्रामीण और परिजनों की मदद से तत्काल इलाज हेतु बच्चे को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। आंगनबाड़ी संचालन के समय सेप्टिक टैंक का ढक्कन कैसे खुला रह गया

Innocent Child Dies After Falling Into Septic Tank
Innocent Child Dies After Falling Into Septic Tank

और इस संबंध में आसपास के लोग या आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी सरपंच या संबंधित अधिकारियों को क्यों नहीं दी।  जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मृत्यु हो गई। इस बात पर भी विश्वास करना नामुमकिन है कि छोटे-छोटे बच्चों के स्थान में इस प्रकार लापरवाही कैसे बरती जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -