कोरबा। Infighting aboard HMS एच.एम.एस. यूनियन कोरबा क्षेत्र में आंतरिक विवाद गहराता जा रहा है। यूनियन के महामंत्री ए. विश्वास पर अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से बदनाम करने का आरोप लगा है। इसे संगठन विरोधी कार्य मानते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने ए. विश्वास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और संगठन से निष्कासन की मांग की है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय Infighting aboard HMS

यह फैसला 23 फरवरी को शाम 6 बजे बांकी मोंगरा स्थित एच.एम.एस. कार्यालय में हुई एक आवश्यक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र मिश्रा ने की, जिसमें यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मौजूद पदाधिकारी Infighting aboard HMS

बैठक में क्षेत्रीय जे.सी.सी. सदस्य अजीत पांडेय, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य बलराम साहू, ढेलवाडीह अध्यक्ष एस.पी. सिदार, सिंघाली अध्यक्ष शिव कुमार साहू, सिंघाली सचिव गौतम, बगदेवा सचिव मनोज सिंह, बगदेवा अध्यक्ष मनबोध, बल्गी सचिव रामनाथ, बल्गी अध्यक्ष खम्मन सिंह, बांकी अध्यक्ष भोलाराम पटेल, बांकी सचिव भुनेश चंद्रा, सुराकछार अध्यक्ष प्रदीप और सुराकछार के सुरेश चंद्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।