सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने ठेकेदार सहित चार मजदूरों का अपहरण कर लिया। साथ ही नक्सलियों ने ठेकेदार की जेसीबी मशीन भी अपने साथ ले गए है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जल जीवन मिशन योजना के तहत काम कर रहे थे। इधर, मजदूरों के स्वजनों ने नक्सल संगठन से मजदूरों को जल्द छोड़े जाने की अपील की है। हालांकि अभी तक मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पूरा मामला मामला जिले के जगरगुंडा थाने का बताया जा रहा है।
30 जनवरी को सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके टेकलगुड़ेम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान बलिदान हुए थे। वहीं 14 जवान घायल हो गए थे। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जगरगुंडा थाना के टेकलगुड़ेम गांव में हुई थी।