Illegal extortion of forest workers डिप्टी रेंजर एवं बीट गार्ड की अवैध वसूली की शिकायत पहुंची कलेक्ट्रेट,ग्रामीणों मे भारी आक्रोश

- Advertisement -

कोरबा/बालको/ब्लैकआउट न्यूज़ -Illegal extortion of forest workers वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कोरबा कलेक्टर पहुंचकर की है,वन विभाग की इन कारगुजारियों से ग्रामीणों मे भारी आक्रोश पनप रहा है अगर शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती तो ग्रामीण किसी भी स्तर पर जाने को तैयार दिख रहे है.

Illegal extortion of forest workers

Illegal extortion of forest workers 
Illegal extortion of forest workers

 

- Advertisement -

दरअसल मामला बालको वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत एवं बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर के ऊपर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है जिसकी शिकायत कोरबा कलेक्ट्रेट में की गई है ।

Illegal extortion of forest workers

Illegal extortion of forest workers 
Illegal extortion of forest workers

 

पूरा मामला बालको वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम सराईपाली का है,जहां मौजूद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र कोरबा कलेक्टर को सौपा है.

शिकायत में उल्लेख है कि प ह नं-11 जिला कोरबा निजी राजस्व भूमि में ग्रामीण द्वारा जेसीबी मशीन से मेड बंधी का कार्य कराया जा रहा है, एवं उक्त कार्य की जानकारी पटवारी को भी दी गई है, साथ ही उक्त जमीन में वन विभाग की जमीन से 200 मीटर का फासला पाया गया है,परंतु डिप्टी रेंजर संतोष कांत एवं बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा₹20000 की ग्रामीणों से मांग की गई है जिसमें से महिला समूह के समक्ष ग्रामीणों ने 7000 रुपए रुपए राशि दी है शेष राशि के लिए रेंजर और बिट गार्ड द्वारा परेशान किया जा रहा है.

Illegal extortion of forest workers 
Illegal extortion of forest workers

उक्त कृत्य से ग्रामीणों ने तंग आकर इसकी शिकायत कोरबा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला दंडाधिकारी से की है । एवं ग्रामीणों ने बताया की लगातार बीट गार्ड एवं डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत अपने कार्यों के प्रति लापरवाह रहते है, एवं अन्य मामलों में भी वे अवैद्य वसूली में संलिप्त रहते है । जिसकी शिकायत इसके पूर्व भी की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही के आभाव मे रेंजर और बिट गार्ड के हौशले इस कदर बुलंद है की उनके करित्यो पर विराम लगने की बजाय अवैध वसूली मे इजाफा हो रहा है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की उक्त दोनों वन कर्मियों को किसी न किसी का वरदहस्त प्राप्त है.

देखना होगा की इन शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा जॉच के बाद क्या कार्यवाही की जाती है ? या फिर वही धाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होंगी.

संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़ बालको

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -