बिलासपुर/ब्लैकआउट न्यूज़ – Iftar in jai दिनांक 27 मार्च, 2024 रमजान के 17वें रोज के दिन अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद कैदियों संग इफ्तार में शामिल हूवा।इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी मौलाना यूसुफ रजा बरकाती ने सभी कैदियों को नमाजे मगरिब अदा कराई तथा नमाज के बाद अपने तकरीर में युसूफ रजा बरकती ने सभी कैदी भाइयों को गलत कामों को छोड़कर सही राह पर चलने की हिदायत दी.
Iftar in jai

तथा इस पवित्र माह में अधिक से अधिक इबादत करने व नेक बनने के ताकीद की व सभी के साथ इफ्तार करने के बाद मुल्क में शांति अमन भाईचारा व बिलासपुर सहित पूरे भारत की तरक्की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री मुर्तुजा वनक , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली, डिंपल सिंह महामंत्री, नवीन मसीह महामंत्री, शानूल ख़ान, हाजी मोइनुद्दीन,हाजी जुबेर साहब , युसूफ रजा बरकाती, राजू सिंह छत्री , परवेज़ ख़ान, इम्तियाज़ ख़ान , सब्बा राव के साथ मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।